
अन्नप्रसाद उत्सव एक ऐसा उत्सव, जिसका कभी अन्त ना हो। प्रतिदिन 12 हजार बुजुर्ग, विधवा, कुपोषित बच्चे एवं जरूरतमंदो को रोटी, कपड़ा, शिक्षा, रोजगार, उपचार उपलब्ध कराने का उत्सव । एक ऐसा ऐतिहासिक कदम जो विश्व इतिहास में कभी नहीं हुआ । आइये सहयोग देकर इसे यादगार बनाए ।
अन्न प्रसादोत्सव में आपका हार्दिक स्वागत हैं।
कृपया संकल्पित होकर एवं इस महायज्ञ में अपनी आहुति देकर किसी गरीब जरूरतमंद की मदद कर अपनी परिवार की खुशीयों के लिए पूण्य कर्मो का संचय करे व अन्न प्रसादोत्सव को सफल बनाये ।







