
VKS ने इन बेजुबान जानवरों व पक्षीयों के लिये प्रभु-प्रसाद वेन को संचालित किया है जिसके माध्यम से शहर मे जहा भी भूखे पशु-पक्षी दिखते है वहीं उनको उनका भोजन कराया जाता है। हमारा प्रभु प्रसाद पशु सेवा वाहन शहर मे पूरे दिन घुमता रहता है और जहा भी भूखे पशु-पक्षी दिखते है उनको घास, रोटी, गुड व दाना आदि दिया जाता है।
आईये कम से कम एक जानवर को प्रतिदिन भोजन कराने का माध्यम बने और पुण्य कर्मो का बंधन कर अपने भावी जीवन को सार्थक बनायें। आशा है की प्रभु प्रसाद पशु सेवा योजना के लिये भी आपका अपार सहयोग हमे सदै मिलता रहेगा।







