
संस्थान के प्रमुख सेवा प्रकल्प
प्रभु श्री महावीर जिवदया प्रकोश्त
” जिवदया” जिसके उच्चारण मात्र से पुण्यकर्मी का बन्धन होता है। हिन्दुत्व कि पहचान है जिवदया। प्रभु श्री महावीर जिवदया प्रकोश्ट के द्वारा गौमाता, बन्दर, कुत्ते बिल्ली, कबुतर, मौर आदी जिवमात्र कि मदद के अनेकानेक उपाय किये जाते है। आप श्री मात्र 2100 रु. का सहयोग देकर प्रभु श्री महावीर जिवदया प्रकोश्त के आजिवन सदस्य बन सकते है। प्रभु श्री महावीर जिवदया प्रकोश्ट के अर्न्तगत निम्न सेवा प्रकल्प चलाये जा रहे है। गौ चिकित्सा वाहन (। उठन्स्म्छन्) सोचिये आप कही जा रहे हो और रास्ते में एक गौमाता किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है दर्द से परेषान है और ऐसे में आप सिर्फ हमारे गौ चिकित्सा वाहन को 9462229041 पर फोन कर गौमाता कि स्थति से अवगत कराकर उस गौमाता के जिवन को बचाने में सहभागी बन सकते है। और षायद किसी का जिवन बचाकर जो आनन्द आता है उसकी कल्पना मात्र ही हमें गद्गद् कर देती है।
उदयपुर षहर में 2 गौ चिकित्सा वाहन दिनरात 24 घन्टे दुर्घटनाग्रस्त गौमाता कि सेवा में लगे रहते है। गौमाता को हॉस्पीटल पहुंचॉकर उसका सम्पूर्ण इलाज कराके पुनः उसको सुरक्षित जगह पर आश्रय देने का काम प्रभु श्री महावीर जिवदया प्रकोश्ठ करता है और यह सभी हम सिर्फ और सिर्फ आपके सहयोग से कर पाते है। आप श्री मात्र 2100 रू. का सहयोग देकर किसी एक बिमार गौमाता कि सेवा के पुण्यकर्मो का लाभ ले सकते हैं। फोटो बिमार गौमाता व एम्बुलेन्स अन्न के प्रसाद का एक ऐसा उत्सव जिसका कभी भी अन्त ना हो। प्रतिदिन 12000 बुजुर्ग, विधवा, जरूरतमन्दो रोटी, कपड़, षिक्षा, रोजगार व उपचार उपलब्ध करवाने कि परिकल्पना। संस्थान का लक्ष्य 1000 जरूरतमन्द परिवारो को गोद लेकर उनके लिये रोटी, कपड़, षिक्षा, रोजगार व उपचार उपलब्ध करवाना है। एक ऐसा ऐतिहासिक कदम जो विष्व इतिहास में पहले कभी नही हुओं। आइये एक परिवार को गोद लेकर इसे यादगार बनाये। आप अपने किसी प्रियजन कि पुण्य तिथी, स्वगर्वास, जन्मदिन, वर्शगॉट, बादी आदी अवसर पर एक परिवार को गोद लेकर आप श्री अपना सहयोग निम्न विवरणिका के माध्यम से भिजवा सकते हैं।
एक जरूरतमन्द परिवार का गासिक रावन सहयोग 1500
एक जरूरतमन्द परिवार का बार्शिक रायन सहयोग 18000
एक जरूरतमन्द्र परिकर का मासिक रोटी कपडू षिक्षा रोजगार के उपचार सहयोग 2100
एक जरूरतमन्द परिवार का वार्शिक रोटी कपड़ा षिक्षा, रोजगार व उपचार सहयोग 21000
फोटो अन्नप्रसादोत्सव
800 जरूरतमन्दों के लिये प्रभु प्रसाद सहयोग 31000 रू.
500 जरूरतमन्दों के लिये प्रभु प्रसाद सहयोग 21000 रू.
300 जरूरतमन्दों के लिये प्रभु प्रसाद सहयोग 11000 रु
100 जरूरतमन्दों के लिये प्रभु प्रसाद सहयोग 4100 रू.
आप 100000 रु का सहयोग कर आजिवन संरक्षक बनकर 300 जरूरतमन्दो को वर्श में एक बार अपनी किसी तारिख पर भोजन करा कर पुण्यकमों के लाभार्थी बन सकते हैं। आप 51000 रू. का सहयोग कर आजिवन सदस्य बनकर 150 जरूरतमन्दो को वर्श में एक बार अपनी किसी तारिख पर भोजन करा कर पुण्यकर्मों के लाभार्थी बन सकते है।

















