
अगर आपको गरीबी का वास्तविक नजारा देखना हो तो आप छोटे-छोटे गाँवों मे जाइये और देखिये कि किस तरह एक गरीब परिवार का मुखिया अपने परिवार का पेट पालने के लिए संघर्ष करता रहता है और इस कोशिश मे कई बार असफल होकर भूखा भी सो जाता है।
आप अनुमान नही लगा सकते कि शायद एक अमीर परिवार के द्वारा फेंके गये भोजन से एक गरीब परिवार अपनी भूख मिटा सकता है। आइए आप और हम कोशिश करे कि कोई भी मानव भूखा नहीं सोये ।
VKS छोटे-छोटे गाँवों एवं कच्ची बस्तियो मे रहने वालो को राशन वितरण करता है। हम जरूरतमन्द परिवारों तक आटा, चावल, दाल, मसाले, तेल, नमक, साबून आदि पहुचाते है । आइए इन जरूरतमन्द परिवारों की राशन व्यवस्था में मदद कर पुण्य कर्म कमाये ।